वेनिस से मेरा लगाव

नमस्ते! कुछ दिनों पहले मैं किसी भारतीय इंसान से वेनिस के बारे में बात कर रही थी और सोचा है कि इस शहर के बारे में मेरे हिन्दी ब्लॉग पर भी बताना अच्छा होगा। मैं ने वेनिस के विश्वविद्यालय में पढ़ाई की थी और इस वजह से वहाँ पर कई सालों के लिए रही थी। वेनिस भारत की संस्कृति के प्रति मेरा प्रेम भी होने लगा। मैं वेनिस के पास एक शहर में पैदा हुई हूँ लेकिन जब से वेनिस में ही रहने लगी थी तब से उसके लिए मेरा प्रेम बढ़ता गया और आजकल वेनिस में न रहने पर भी मैं उसको अपने जन्मस्थान से अधिक अपना शहर मान लेती हूँ। जाने क्यों वेनिस पहुंचते ही हर बार मेरा दिल धड़कने लगता है। वेनिस में रहना एक खास अनुभव होता है जो सिर्फ इसका सैर करने से समझा नहीं जा सकता। वेनिस में मेरी पहली रात की याद अभी तक है, गाड़ी के बिना किसी शोर, वेनिस की गालियों में बस लोगों की पत्थर पर गूंजती हुई पदचाप और आवाज़ें...