प्रारंभिक इटालियन भाषा सीखें - अभिवादन

इन्टरनेट पर बहुत सारे इटालियन भाषा के ऊपरवाले वीडियोज़ मिलते हैं लेकिन आम तौर पर वे मातृभाषा के बोलनेवाले के बनाए नहीं होते तो यह है मेरी कोशिश।
वास्तव में मैं इतालियन भाषा की अध्यापिका नहीं हूँ, बस मैं हिंदी इतालियन लोगों को सिखा देती हूँ, पर मुझे भाषाओँ का बहुत शौक़ है और यह मेरे लिए एक अच्छा हिंदी अभ्यास हो सकता है।
इतालियन भाषा में हम अभिवादन को कहते हैं saluti (उच्चारण : सलूती, पुल्लिंग बहुवचन संज्ञा)
आम तौर पर अभिवादन दो प्रकार के हैं, एक प्रकार वाले समय के अनुसार होते हैं, दूसरे प्रकार वाले समय के अनुसार नहीं होते। जो अभिवादन दिन के समय के अनुसार होते वे हमेशा अनौपचारिक होते हैं और उनका प्रयोग आते समय किया जाता है ।
सुबह हम यह कहते हैं
Buongiorno (उच्चारण : बुऔन जोर्नो) यानि 'शुभ दिन'
या यह भी कह सकते हैं buona giornata (उच्चारण : बुऔना जोर्नाता) यानि 'आपका दिन अच्छा हो'
दोपहर के बाद हम कहते हैं
या यह भी कह सकते हैं buona giornata (उच्चारण : बुऔना जोर्नाता) यानि 'आपका दिन अच्छा हो'
दोपहर के बाद हम कहते हैं
Buon pomeriggio (उच्चारण : बुऔन पोमेरीज्जो)
यानि 'शुभ दोपहर'
शाम को हम कहते हैं
शाम को हम कहते हैं
Buona sera (उच्चारण : बुऔना सेरा) यानि 'शुभ शाम' या 'शुभ संध्या'
या यह भी कह सकते हैं buona serata (उच्चारण : बुऔना सेराता) यानि 'आपकी शाम अच्छी हो'
या यह भी कह सकते हैं buona serata (उच्चारण : बुऔना सेराता) यानि 'आपकी शाम अच्छी हो'
रात को सोने से पहले हम कहते हैं Buona notte (उच्चारण : बुऔना नौत्ते) यानि 'शुभ रात्री'
जो अभिवादन दिन के समय के अनुसार नहीं होते वे अनौपचारिक या औपचारिक हो सकते हैं
एक है Ciao (उच्चारण : चाओ) यानि नमस्ते जो औपचारिक होता है
दूसरा है Salve (उच्चारण : साल्वे) यानि नमस्ते या नमस्कार जिसका लैटिन अर्थ 'तुमको स्वास्थ्य हो' है।
यह सिर्फ आते समय इस्तेमाल किया जाता है।
यह सिर्फ आते समय इस्तेमाल किया जाता है।
आम तर पर हम जाते समय यह भी कह सकते हैं Tanti saluti! (उच्चारण : तान्ती सलूती) यानि 'तुमको/आपको बहुत अभिवादन'
चलते समय हम ये अभिवादनों का प्रयोग कर सकते हैं
Arrivederci, a presto, ci vediamo
Arrivederci, a presto, ci vediamo
(उच्चारण : अर्रिवेदेर्ची- आ प्रैस्तो- ची वेद्यामो) यानि 'फिर मिलेंगे', 'जल्दी मिलेंगे', 'फिर मिलते हैं'
Stammi bene (उच्चारण : स्ताम्मी बैने) तुम के लिए, या आप के लिए Mi stia bene (उच्चारण : मी स्तीया बैने) यानि 'अपना ख्याल रखना' भी कह सकते हैं।
जब हमको अलविदा कहना है तो Addio (उच्चारण : अद्दीयो) का प्रयोग करते हैं।
ज़रूर टिप्पणियों में बता दीजिये कि इतालियन संस्कृति या भाषा के बारे में क्या-क्या जानना चाहते।
A presto!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें