भाषा की ज़रूरत के बारे में

इटली में कोरोना वाइरस के आपातकाल की वजह से तीन दिनों पहले अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस बीत गया लेकिन मेरे विचार में इसके बारे में बात करना काफ़ी ज़रूरी है। इसलिए मैं यह छोटा-सा वीडियो शेयर करना चाहती हूँ जिसमें वेल्श भाषा और संस्कृति के मेरेद नमक सक्रियतावादी मातृभाषा ज़रूरी होने के बारे में ठीक से बात करते हैं

मैं ने उनकी दृष्टि और उनके संगीत से बहुत प्रेरणा ले ली है क्योंकि उनको अच्छी तरह से पता था कि अपनी मातृभाषा के लोप के खतरे की बात का क्या अर्थ है
विशेष रूप से उनसे अपने पूर्वजों की संस्कृति की अंजलि करने में इतनी प्रेरित हो गयी थी कि मैंने थोड़ी देर पहले कुशल आयरिश हार्प वादिका सोफ़ी लिब्रेग्ट्स के साथ परंपरागत वेल्श गानों की योजना शुरू कर ली है। इसकी वजह यह भी है कि जभी एक नयी भाषा को जानने में मेरी रुचि होने लगती है तभी मैं गाने गाने के माध्यम से हमेशा शुरू कर लेती हूँ

यहां वे समझा रहे हैं कि भाषा संस्कृतिक पहचान की अभिव्यक्ति होती है। यह भी कहना चाहती हूँ कि इसकी भाषा को बिना जाने किसी परम्परा को ठीक से सीखना सम्भव नहीं। यह अपने विद्यार्थियों के लिए कह रही हूँ: बिना हिन्दी भाषा के हिन्दुस्तानी संगीत को ठीक से सीखना असंभव होता है। यह संवाद तो करने के लिए नहीं, पर इस परम्परा को स्वयं की दृष्टि से देखने के लिए

भारत के लोग भी, अपनी मातृभाषाओं से जिनका रिश्ता काफ़ी जटिल होता है, वे हिन्दुस्तानी संगीत के बारे में चर्चा करने के लिए हिंदी का प्रयोग अधिक आसानी से करते हैं

जब मैं हिन्दी का अपना उच्चारण और समझ सही करने पर ज़ोर देती हूँ 
तो शायद विद्यार्थि सोच सकें कि मैं थोड़ी-सी जिद्दी हो रही हूँ लेकिन यह जिद्दी होने के लिए नहीं, इनके संगीत के लिए ऐसे करती हूँ...



इस वीडियो में मैं वेल्श भाषा का एक परंपरागत गाना गा रही हूँ जो विरह के बारे में है


मुझे वेल्श नहीं आती क्योंकि मेरे परिवार में कोई वेल्श बोलनेवाले नहीं हैं लेकिन मेरा आधा परिवार वेल्स से है यह बहुत पुरानी भाषा है जो आजकल बहुत कम लोग बोलते हैं लेकिन वेल्श संस्कृति अभी तक काफ़ी मूल्यवान होती है। इसलिए मैं ने वेल्श पुराने गाने सीखने का निर्णय किया है। 

हमारी जुगलबंदी का नाम कान अ थेलिन है जिसका मतलब है गायन और हार्प। वास्तव में वेल्श संगीत में हार्प काफ़ी प्रचलित है और गायन का संगत में इसकी इतनी पुरानी परंपरा है कि हार्प वेल्स का राष्ट्रीय यन्त्र माना जाता है। पुराने वेल्स में लोग कविता और गायन का महत्व बहुत मानते थे और वेल्सवाले लोग गायन के लिए पूरी दुनिया में अभी तक मशहूर होते हैं इसलिए वेल्श साहित्य और भाषा सुरक्षित रखना ज़रूरी होगा।

वेल्श राष्ट्रगान में भी कहा जाता है कि पुरानी भाषा ज़िन्दा रखनी है और मैंने सोचा है कि उसकी परम्परा प्रचलित करने के लिए पुराने गाने जिनको इटालियन लोग नहीं जानते हैं प्रस्तुत करना अच्छा होगा

इस विषय पर आपका क्या विचार है?





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेनिस से मेरा लगाव

प्रारंभिक इटालियन भाषा सीखें - अभिवादन